logo

विधानसभा अध्यक्ष रविद्रनाथ महतो ने कारोबारी से 10 लाख रुपये मांगने के मामले में चिरकुंडा थाना प्रभारी पर कार्रवाई का दिया निर्देश

226699.jpeg

धनबाद
 
झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रविंद्रनाथ महतो ने मुख्यमंत्री कार्यालय और झारखंड पुलिस मुख्यालय को चिरकुंडा थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह पर कार्रवाई के लिए कहा है। दरअसल चिरकुंडा, धनबाद की रहने वाली उमा अग्रवाल ने थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह पर पैसे मांगने का आरोप लगाते हुए अपने परिवार व पति को प्रताड़ित करने की शिकायत की है। उमा ने विधानसभा अध्यक्ष को लिखे पत्र में कहा है कि उनके पति अनुप कुमार अग्रवाल और देवर प्रकाश कुमार अग्रवाल, अग्रवाल फुड प्रोडक्ट्स के नाम से व्यवसाय करते हैं। उनके पति अनुप कुमार एवं तीन बेटे क्रमश:  नितेश अग्रवाल, सूरज अग्रवाल, रौनक अग्रवाल सभी व्यवसाय में साथ-साथ कार्य करते हैं। पत्र में कहा है कि सुनील कुमार सिंह, थाना प्रभारी के द्वारा हमेशा उनके पति, देवर एवं बच्चों से पैसे की मांग की जाती है। दबाव बनाकर पैसे लेते भी थे। लेकिन बार-बार पैसे की मांग की जाने लगी। जिसे देने में हमलोग असमर्थ हैं। थाना प्रभारी पैसे के लिए उनके निवास में भी दो 2-3 बार आ चुके हैं। उनका मन इतना बढ़ गया कि वे परिवार से 10 लाख रुपये की मांग करने लगे। पैसे नहीं देने पर उन्होंने गाली-गलौज भी की। उमा ने थाना प्रभारी पर झूठे केस में फंसाने का भी आरोप लगाया है। इस बारे में एसएसपी धनबाद, ग्रामीण एसपी धनबाद आदि से भी गुहार लगायी, लेकिन परिवार को न्याय नहीं मिला। इस मामले को विधासभा अध्यक्ष ने गंभीरता से लेते हुए पुलिस को कार्रवाई करने के साथ-साथ उनको सूचित करने के लिए भी कहा है।