द फॉलोअप डेस्क
झारखंड के प्रसिद्ध नेतरहाट आवासीय विद्यालय के प्रशासनिक पदाधिकारी रोशन कुमार बख्शी को पलामू एसीबी की टीम ने 50 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। पालमू एसबी अंजनी अंजन ने बताया कि आरोपी अधिकारी दूध सप्लाई करने वाले एक व्यक्ति से भुगतान के बदले रिश्वत मांग रहा था।
दूध सप्लाई करने वाले व्यक्ति ने बार-बार रिश्वत मांगने से परेशान होकर एसपी अंजनी अंजन से शिकायत की। शिकायत की जांच में आरोप सही पाए गए। इसके बाद गुरुवार को एसीबी की टीम ने जाल बिछाया। शिकायतकर्ता को रिश्वत की रकम देकर अधिकारी के पास भेजा गया। अधिकारी ने शिकायतकर्ता को अपने घर बुलाकर रिश्वत के पैसे लिए, उसी समय एसीबी की टीम ने पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया।
एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले से ही भ्रष्टाचार की कई शिकायतें मिल रही थी। उन्होंने कहा कि रिश्वतखोरी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।