द फॉलोअप डेस्क
झारखंड के लोहरदगा जिले में ACB ने बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान ACB ने कल्याण विभाग में कार्यरत बड़ा बाबू (Head Clerk) राजेंद्र उरांव को 50 हजार रूपये घूस लेते रंगेहाथ पकड़ा है। इसके बाद ACB की टीम ने बड़ा बाबू को गिरफ्तार किया और उन्हें अपने साथ रांची ले आयी। मिली जानकारी के अनुसार इमरान खान से कब्रिस्तान की दीवार के निर्माण को लेकर 70 हजार रुपए घूस की डिमांड हुई थी, जिसकी पहली क़िस्त के रूप में आज 50 हजार रूपये दिया जाना था। इसी को लेकर ACB की टीम ने कल्याण विभाग लोहरदगा में कार्यरत राजेंद्र उरांव को 50 हजार रूपये घूस लेते हुए गिरफ्तार किया।