द फॉलोअप डेस्कः
पश्चिमी सिंहभूम के चक्रधरपुर शहर में चाकू मार कर एक युवक की हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलने पर गुरुवार की सुबह थाना प्रभारी राजीव रंजन दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे और जांच में जुट गए। मृतक की पहचान पुरानी बस्ती निवासी मनबोद सहर (33) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह स्कूटी से गलीसाई आया था। इस दौरान घात लगाकर बैठे कुछ युवकों ने सड़के किनारे लगे स्ट्रीट लाइट बंद कर दी। फिर धारदार हथियार से सीने पर वारकर उसकी हत्या कर दी।
गुरुवार की सुबह स्थानीय लोगों ने सड़क के बीचों-बीच पड़े युवक की शव को देखा तो इसकी सूचना निवर्तमान वार्ड पार्षद दिनेश जेना को दी। दिनेश जेना ने घटना की सूचना चक्रधरपुर थाना को दी। गलीसाई में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच पड़ताल पुलिस कर रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक युवक बेहद मिलनसार और अच्छे स्वभाव का युवक था। ग्रामीण और उसके परिजन जांच की मांग कर रहे हैं। परिजनों से बात करने पर पता चला कि घर में कमाने वाला एकलौता सदस्य था। पूरा परिवार उन्हीं पर आश्रित था।