logo

बिना पूछे बगान से लकड़ी तोड़ रहा था व्यक्ति, मालिक ने बेरहमी से पीटकर ले ली जान 

WOODS.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
बिहार के रोहतास जिले के काराकाट थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां के चिकसील गांव में बिना पूछे सूखी लकड़ियां तोड़ने पर एक व्यक्ति की बेरहमी से पिटाई कर दी गयी, जिससे उसकी मौत हो गयी। मृतक की पहचान 37 वर्षीय वीरेंद्र मुसहर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह चिकसील स्थित एक बगीचे में सूखी लकड़ियां तोड़ रहा था, तभी बगान मालिक नारद की नजर उस पर पड़ी। नारद ने वीरेंद्र की बुरी तरह पिटाई कर दी। इस दौरान वीरेंद्र के कुछ परिजन भी लड़की तोड़ रहे थे, लेकिन वे किसी तरह भाग निकले। वीरेंद्र को गंभीर चोटे आईं, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया है, लेकिन अब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। 

Tags - Bihar News Bihar Latest News Rohtas News Rohtas Hindi News