द फॉलोअप डेस्कः
जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के जीआरडी स्टेडियम के पास बुधवार देर शाम एक स्विफ्ट कार में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में पूरी गाड़ी जलकर राख हो गई। गनीमत रही कि घटना के वक्त कार चालक ने समय रहते वाहन से बाहर निकलकर अपनी जान बचा ली। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग और बिष्टुपुर पुलिस को सूचना दी। हालांकि, दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंचने में करीब आधा घंटा लग गया। तब तक आग ने पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया था। दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक गाड़ी पूरी तरह जल चुकी थी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगने का संभावित कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है। हालांकि, पुलिस और फॉरेंसिक टीम वास्तविक कारणों की जांच कर रही है। घटना के बाद आसपास के इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोग तुरंत मौके पर जुटे और स्थिति को संभालने की कोशिश की। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। इस घटना से कार मालिक को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। साकची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही घटना के असली कारणों का पता लगाया जाएगा।