logo

कोडरमा में हुआ बड़ा हादसा, आसमानी बिजली के कारण 9 स्कूली छात्राएं बेहोश

वगरतग7.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
कोडरमा जिले के मरकच्चो थाना क्षेत्र अंतर्गत ललकापानी गांव में स्थित एक निजी स्कूल में बुधवार दोपहर हुए वज्रपात में 9 छात्राएं घायल हो गईं। घटना के बाद स्कूल के शिक्षकों ने तत्काल स्कूल वैन से मरकच्चो के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सभी छात्राओं को पहुंचाया। जहां चिकित्सकों की देख रेख में उनका उपचार किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि बुधवार को 12 बजे जब छात्राएं स्कूल में पढ़ाई कर रहीं थीं, तभी बारिश हुई और अचानक से जोर की बिजली कड़की। जिसमें विद्यालय नौ छात्राएं बेहोश होकर गिर गईं। जिसके बाद सभी को आनन-फानन में स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। चिकित्सकों ने कहा कि सभी बच्चियां खतरे से बाहर हैं।