logo

बिहार में लड़की के पैरों में कीलें ठोककर हत्या, नमक डालकर नदी किनारे दफनाया 

काात.jpg

डेस्कः
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक बेहद दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गायघाट थाना क्षेत्र के महुआरा गांव में 16 वर्षीय रीमा कुमारी का शव गुरुवार को सियारी नदी किनारे गड्ढे में दफनाया हुआ बरामद किया गया। मृतका के दोनों पैरों में लोहे की कीलें ठोकी गई थीं और शरीर पर नमक छिड़का गया था। रीमा कुमारी, बेनीबाद थाना क्षेत्र के पिरौंछा गांव की रहने वाली थी और दसवीं कक्षा की छात्रा थी। वह मंगलवार शाम से लापता थी। काफी तलाश के बाद भी जब कोई सुराग नहीं मिला, तो परिजनों ने बुधवार को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। गुरुवार को एक सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव बरामद किया। एफएसएल टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए। प्रारंभिक जांच में किशोरी के शरीर पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं, जो हत्या की पुष्टि करते हैं।


रीमा की बड़ी बहन कांति देवी ने अपने चचेरे भाई पर हत्या का आरोप लगाया है। उसने बताया कि परिवार में जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। कांति का दावा है कि हत्या के बाद आरोपी के पिता ने फोन कर 'गलती हो गई है' कहते हुए मामला सुलझाने की बात की थी। फिलहाल पूरा आरोपी परिवार फरार है। थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया है और पुलिस हर पहलु पर जांच कर रही है। रीमा की क्रूरतापूर्ण हत्या से पूरे इलाके में आक्रोश और भय का माहौल है।