द फॉलोअप डेस्क
1 जनवरी की रात करीब 21:30 बजे जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले साहिल लकड़ा ने RPF के ड्यूटी पर तैनात स्टाफ को सूचित किया कि जब वह रांची रेलवे स्टेशन से अपने परिवार को विदा कर लौट रहा थे, तभी तीन अज्ञात व्यक्तियों ने उसे घेर लिया और धमका कर उसका मोबाइल फोन और पैसे छीनने की कोशिश की। जब उसने विरोध किया, तो उन्होंने उसके साथ मारपीट की और उसका मोबाइल फोन छीनकर भाग गए। कुछ समय बाद, उसने देखा कि वही अपराधी एक दूसरे यात्री, जियाउल हक जो मुंबई जाने के लिए ट्रेन पकड़ने वाले थे, उनका मोबाइल फोन और पैसे भी छीनकर स्कूटी (जिसका आंशिक नंबर 7427 था) से फरार हो गए।
इस घटना की सूचना मंडल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार को मिलने पर उन्होंने आरपीएफ रांची की एक टीम गठित की और चुटिया थाना पुलिस को सूचना दी। दक्षिण रेलवे कॉलोनी क्षेत्र मंथ गहन जांच की गई, लेकिन आरोपी नहीं पकड़े जा सके। पीड़ित साहिल लकड़ा को FIR दर्ज कराने में RPF ने सहायता की। साहिल लकड़ा द्वारा दर्ज FIR पर चुटिया थाना में केस नंबर 01/25 दिनांक 02/01/2025 को धारा 309(4) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया।
2 जनवरी को RPF पोस्ट रांची और चुटिया थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने दक्षिण रेलवे कॉलोनी क्षेत्र में छापेमारी कर दो आरोपियों, रोशन महतो और प्रीतम को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से दोनों चोरी किए गए मोबाइल फोन और नकदी बरामद की गई। वहीं तीसरा आरोपी पवन कुमार फरार है। टीम ने मामले की आगे की कार्रवाई के लिए चुटिया थाना को रिपोर्ट सौंपी दी है।