logo

8 साइबर अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे, बिजली बिल जमा नहीं होने के नाम पर अकाउंट से उड़ा देते थे लाखों

uju.jpg

द फॉलोअप टीम, जामताड़ाः 
जामताड़ा एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर साइबर थाना पुलिस ने बिन्दापाथर थाना अंतर्गत चापुड़िया हाई स्कूल के पास छापामारी कर 08 साईबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार साइबर ठगों में 6 देवघर जिले के खागा थाना क्षेत्र के निवासी हैं। वहीं एक दुमका जिले के मसलिया तथा एक जामताड़ा जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र का निवासी हैं। छापेमारी के दौरान इनके पास से 14 मोबाईल फोन, 19 सिम कार्ड, 01 एटीएम कार्ड एवं 05 मोटरसाइकिल की बरामदगी हुई है। प्रेस कांफ्रेंस कर इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी अनिमेष नैथानी ने कहा कि बिजली बिल जमा नहीं करने तथा बिजली लाइन काटने का मैसेज देकर तथा एटीएम कार्ड बंद होने के नाम पर साईबर ठगी करते थे। इस संबंध में इनके विरुद्ध जामताड़ा साईबर अपराध थाना में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।  

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N

Trending Now