logo

तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से आदिवासी हाई स्कूल की 5 छात्राएं जख्मी

A.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना अंतर्गत चर्च के समीप आदिवासी हाई स्कूल में पढ़ने वाली 5 छात्राओं को तेज रफ्तार बाइक सवार ने पीछे से जोरदार ठोकर मार दी है। इस सड़क दुर्घटना में पांचो छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गयी हैं। इसके बाद सभी छात्राओं को आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से एमजीएम अस्पताल लाया गया। जहां 2 छात्राओं की स्थिति नाजुक बतायी जा रही है। घायल छात्राओं में अष्टमी कुमारी, शानू कुमारी, रश्मि कुमारी, सुरभि कुमारी और खुशी कुमारी शामिल है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पांचो छात्राएं भालूबासा आदिवासी जनकल्याण उच्च विद्यालय की छात्राएं हैं। सभी अपने घर से स्कूल के लिए जा रही थी। इसी दौरान चर्च के समीप बाइक सवार ने पीछे से टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि जिस बाइक से दुर्घटना घटी है, उसका चालक स्कूल के ही कक्षा 9 का छात्र है। जिसे स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। इधर, घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। वहीं इसकी सूचना सीतारामडेरा थाना पुलिस को दे दी गयी है। फिलहाल सभी का एमजीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है।
दूसरी ओर घटना की सूचना पर पूर्वी सिंहभूम के जिला शिक्षा अधीक्षक और जिला शिक्षा पदाधिकारी भी एमजीएम अस्पताल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने घायल छात्राओं से उनका हालचाल जाना। साथ ही अस्पताल प्रबंधन से मुलाकात कर घायल छात्राओं को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया है।


 

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Jamshedpur News 5 students injured