logo

Ranchi : अग्निवीर आर्मी बहाली के लिए 4500 अभ्यर्थी दौड़ में हुए शामिल 

agniveer.jpg

रांची : 

राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में अग्निवीर आर्मी बहाली हो रही है। इसके लिए रांची में 4500 अभ्यर्थी दौड़ में आज शामिल हुए जिसमें 475 अभ्यर्थियों को सफलता मिली। बता दें कि 5 से 22 सितंबर तक मोरहाबादी स्थित आर्मी ग्राउंड में यह बहाली कार्यक्रम चलेगा। बहाली निदेशक कर्नल राकेश कुमार ने बताया कि  खूंटी, कोडरमा, पाकुड़ व लातेहार के 5300 युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया लेकिन 4500 ही आये। आज भी दुमका, गढ़वा व जामताड़ा के 5300 अभ्यर्थियों ने दौड़ में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है।


वेबसाइट में सारी जानकारी है 
कर्नल राकेश कुमार ने बताया कि अभ्यर्थी आर्मी की वेबसाइट www.joinindianarmy. nic.in को पढ़े। यहां सारी जानकारी उपलब्ध है। सामान्य जाति वालों को जाति प्रमाणपत्र नहीं देना है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ओबीसी को प्रमाणपत्र जमा करना होगा। बता दें कि इस योजना के तहत चार साल के लिए अग्निवीरों की बहाली की जायेगी।