द फॉलोअप डेस्कः
रामगढ़ उपचुनाव में वोटिंग आज सुबह से शुरू हो गई है। मतदाता अपने घर से निकलकर पूरे जोश में मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं। आज 3,35,734 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। ऐसे में 18 प्रत्याशियों के किस्मत आज ईवीएम में कैद हो जाएगी। सुबह 7:00 बजे से ही कड़ी सुरक्षा में वोटिंग शुरू हो गई है। यह मतदान शाम 5:00 बजे तक चलेगा। पिछले 15 दिनों से प्रत्याशियों ने मतदाता से मिलकर अपने पक्ष में वोट देने की अपील की है।
साथी पार्टी का मिला है पूरा समर्थन
बता दें कि रामगढ़ उपचुनाव में कुल 18 प्रत्याशी है। इसमें एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी, यूपीए प्रत्याशी बजरंग महतो, समेत अन्य प्रत्याशियों ने अपने पक्ष में ताबड़तोड़ प्रचार प्रसार किया है। यूपीए प्रत्याशी बजरंग महतो को समर्थन देने के लिए खुद राज्य के मुखिया हेमंत सोरेन पहुंचे थे। वहीं एनडीए प्रत्याशी को भी भाजपा का जबरदस्त समर्थन मिला है। अब देखना होगा कि प्रत्याशी किसे वोट देते हैं।
यह भी पढ़ेंः- रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव : वोटिंग जारी, 9 बजे तक 15.19% हुआ मतदान
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT
405 मतदान केंद्र बनाए गये
बता दे कि इस मतदान में 2025 मतदान कर्मी लगे हैं। 59 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 63 माइक्रो ऑब्जर्वर की नियुक्ति की गई है। वहीं 233 भावनों में 405 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। रामगढ़ प्रखंड में 118, दुल्मी प्रखंड में 64, चितरपुर में 70 व गोला में 153 मतदान केंद्र बने हैं। कुल 55 सेक्टर एवं 10 कलस्टर बनाए गए हैं। 405 मतदान केंद्रों में 244 मतदान केंद्र अति संवेदनशील है, 114 संवेदनशील और 47 सामान्य मतदान केंद्र है। बता दें कि 2 मार्च को रामगढ़ महाविद्यालय में मतगणना होगी।