logo

ईसीएल के 3 अधिकारी घूस लेते धराए, 6 लाख की मांगी थी रिश्वत

ीोरसोपोत.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 

धनबाद की सीबीआई व एसीबी की टीम ने सोमवार को राजमहल कोल परियोजना के तीन अधिकारियों को गिरफ्तार किया है। तीनों अधिकारी ईसीएल के राजमहल प्रोजेक्ट में पदास्थपित हैं। बताया जा रहा है कि 12 लाख की मुआवजे की राशि के भुगतान के लिए ये लोग 6 लाख रुपए रिश्वत मांग रहे थे। गिरफ्तार तीनों अधिकारियों में परमेश्वर यादव, विपिन कुमार और पवन कुमार महतो शामिल हैं। 


6 लाख रुपए मांगी थी रिश्वत
सीबीआई एसीबी धनबाद ने बताया है कि हैदर अंसारी नामक शख्स ने शिकायत दर्ज कराई थी कि ईसीएल राजमहल प्रोजेक्ट के अधिकारी 6 लाख घूस मांग रहे हैं। शिकायत 1 मई को दर्ज की गई थी। सीबीआई की टीम ने शिकायत की जांच की, उसके बाद ईसीएल राजमहल प्रोजेक्ट के अधिकारियों के खिलाफ 19 मई को केस दर्ज कर कार्रवाई की। 

टीम ने राजमहल के उर्जा नगर में कार्रवाई करते हुए विपिन कुमार और पवन महतो को गिरफ्तार किया। जिसमें विपिन कुमार को 25 हजार और पवन कुमार महतो को 50 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा। इस कार्रवाई के दौरान परमेश्वर यादव को भी गिरफ्तार किया गया है। 

Tags - ECL Officer ECL Officer Bribery ECL Officer Dharae Godda ECL Officer Rajmaha Project ECL3 ECL officials caught