logo

BAU में 3 दिवसीय एग्रोटेक किसान मेला आज से शुरू, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया उद्घाटन 

HEMANT_KISAN.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
रांची के बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में 3 दिवसीय एग्रोटेक किसान मेले का आयोजन 8 फरवरी से 10 फरवरी तक किया गया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज 8 फरवरी को सुबह 11 बजे मेले का उद्घाटन किया। इस बार मेले की थीम "कृषि उत्पादकता, सुरक्षित खाद्य एवं पर्यावरण संरक्षण" रखी गई है। मेले का समापन समारोह 10 फरवरी को दोपहर 2:30 बजे होगा, जिसमें राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार मुख्य अतिथि होंगे।

एग्रोटेक किसान मेले में 120 स्टॉल
बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एससी दुबे ने बताया कि मेले में 120 स्टॉल लगाए गए हैं। इन स्टॉलों में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों, 11 कॉलेजों, 24 कृषि विज्ञान केंद्रों और अनुसंधान संस्थानों के अलावा बीज, कृषि यंत्र, उर्वरक निर्माता, बैंक, वित्तीय संस्थान और स्वयंसेवी संगठन अपनी तकनीक, सेवाएं और उत्पाद प्रदर्शित करेंगे। 

महिला कृषक गोष्ठी और पशु-पक्षी प्रदर्शनी
9 फरवरी को महिला कृषक गोष्ठी आयोजित की जाएगी, जिसमें कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की और विधायक कल्पना सोरेन बतौर अतिथि शामिल होंगी। इसी दिन होने वाली पशु-पक्षी प्रदर्शनी में खिजरी विधायक राजेश कच्छप और डॉ अभिजीत कर मौजूद रहेंगे।

समापन समारोह 10 फरवरी को
मेले का समापन 10 फरवरी को दोपहर 2:30 बजे होगा। इस मौके पर राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार मुख्य अतिथि होंगे, जबकि विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो, कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की और कृषि सचिव अबु बकर सिद्दीख विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे।


 

Tags - Jharkhand News Ranchi News Ranchi Latest News Birsa Agricultural University Kisan Fair Chief Minister Hemant Soren