logo

अच्छी खबर : ‘खाकी: द बिहार चैप्टर’ में झारखंड के 28 कलाकार, IPS अमित लोढ़ा की किताब पर आधारित है कहानी

khakee.jpg

द फॉलोअप डेस्क:
Netflix पर हाल की रिलीज हुई वेब सीरीज़ ‘खाकी: द बिहार चैप्टर’ (Khaki: The Bihar Chapter) में झारखंड के 28 कलाकार ने अभिनय किया है। इसमें राज्य के रांची, डालटनगंज, पलामू और जमशेदपुर के 28 कलाकार नजर आ रहे हैं। ये सभी कलाकार कलाकार झारखंड फिल्म एंड थिएटर एकेडमी (Jharkhand Film and Theater Academy) से जुड़े हैं। इन कलाकारों का चयन ऑनलाइन ऑडिशन के आधार पर हुई थी। इसके बाद इनका ग्रूमिंग और स्टाइलिंग की प्रक्रिया पूरी की गयी। वहीं अगस्त और सितंबर 2021 में वेब सीरीज का शेड्यूल झारखंड में पूरा किया गया था। इस सीरीज़ की कहानी IPS अमित लोढ़ा (IPS Amit Lodha) की किताब से ली गई है। बिहार में काम करने के दौरान अमित लोढ़ा ने एक किताब ‘बिहार डायरीज़’ (Bihar Diaries) लिखा थी। इसी किताब पर आधारित वेब सीरीज़ रिलीज़ हुई है।


ये झारखंड के कलाकार शामिल
प्रभात खबर में छपी खबर के अनुसार इस वेब सीरीज में सात्विक सिन्हा, तनीषा उर्फ,यम्मी,विक्की माधवन,अरुण सिंह,दीप्ति अग्रवाल और वर्षा रानी,सौरभ मेहता और ऋषिकांत ,नीलेश कुमार और जायेद खान,नीरज कुमार,मोनिका रानी,सैकत चटर्जी  शामिल है।


निभाया ये किरदार

  • सात्विक सिन्हा ने इसमें चाइल्ड एक्टर का किरदार किया है। इन्हें आप वेब सीरीज के पहले ही एपिसोड में आकाश के किरदार में देखेंगे।
  • तनीषा उर्फ यम्मी सीरीज के मुख्य खलनायक चंदन की बेटी के किरदार में नजर आ रही है।
  • विक्की माधवन ने दूसरे एपिसोड में गुंडे के मुखिया के रूप में है। ये मोटरसाइकिल पर नजर आते हैं। 
  • अरुण सिंह ने सब इंस्पेक्टर विनय कुमार सिंह की भूमिका निभाई है।
  • दीप्ति अग्रवाल और वर्षा रानी महिला पत्रकार की भूमिका में हैं।
  • सौरभ मेहता और ऋषिकांत  ट्रेन का रास्ता रोक कर बैठे युवकों में सौरभ और ऋषिकांत नजर आ रहे।
  • नीलेश कुमार और जायेद खान  गैंगस्टर चंदन के बंदूकधारी साथियों में नीलेश और जायेद खान नजर आ रहे हैं।
  • नीरज कुमार  स्पेशल पुलिस ऑफिसर की भूमिका में है। नीरज अभिनेता रवि किशन के साथ स्क्रीन शेयर करते दिख रहे हैं।
  • मोनिका रानी तीसरे एपिसोड में मोनिका रानी गोली लगे लोगों के सामने विलाप करती दिख रही है।
  • सैकत चटर्जी  पुलिस ऑफिसर की भूमिका में है। सैकत ने शूटिंग के दौरान कलाकारों को ग्रूमिंग करने का भी काम किया है।