logo

सीएम हेमंत सोरेन ने मैड्रिड में आयोजित IFEMA रीबिल्ड एग्जीबिशन में की शिरकत

CMMMMMMMMMMMMMMOO.jpg

रांची

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इन दिनों स्पेन दौरे पर हैं, जहां वे राजधानी मैड्रिड में आयोजित IFEMA रीबिल्ड एग्जीबिशन में शामिल हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने निर्माण और शहरी विकास से जुड़े नवीनतम वैश्विक नवाचारों का गहन अध्ययन किया। मुख्यमंत्री सोरेन ने एग्जीबिशन में कई प्रमुख अंतरराष्ट्रीय तकनीकी कंपनियों के स्टॉल का दौरा किया। उन्होंने मॉड्यूलर और प्रीफैब्रिकेटेड कंस्ट्रक्शन के क्षेत्र में विशेषज्ञता रखने वाली कंपनी Lignum Tech, टिकाऊ भवन निर्माण सामग्री और इन्सुलेशन समाधान में अग्रणी Soprema Group, तथा स्मार्ट सिटी और शहरी अवसंरचना तकनीकों में विशेषज्ञ Cite Sal के स्टॉलों का अवलोकन किया।
इस दौरान उन्होंने वैश्विक तकनीकी नेताओं के साथ रणनीतिक चर्चाएं भी कीं। मुख्यमंत्री का यह दौरा राज्य में भविष्य की विकास योजनाओं में वैश्विक सर्वोत्तम तकनीकों को शामिल करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest