logo

JMM ने जिला समितियों का गठन किया, किसे कहां की मिली जिम्मेदारी; यहां देखिये पूरी लिस्ट 

jmmmm2.jpg

रांची 

जेएमएम ने सभी पंचायत समितियों, वार्ड समितियों, प्रखण्ड समितियों और नगर समितियों के गठन के बाद अब देवघर, पश्चिम सिंहभूम, सिमडेगा जिला समितियों का गठन किया है। जारी निर्देश के अनुसार नवगठित जिला समिति के पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि जिला अन्तर्गत आने वाली केन्द्रीय समिति के पदाधिकारियों एवं केन्द्रीय सदस्यों के साथ बैठक कर जिला समिति के विस्तार पर काम करेंगे। साथ ही पदाधिकारियों के नामों की अनुसंशा शीघ्र करना सुनिश्चित करेंगे। इस पर विचार के बाद जिला समिति का पूर्ण गठन होगा। 

किसे कहां की मिली जिम्मेदारी- 

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest