logo

पलामू बालिका गृह में शोषण मामले में रांची विधायक CP सिंह ने सीएम हेमंत से की कठोर कार्रवाई की मांग 

CP_SINGH03.jpg

रांची 
 रांची विधायक सीपी सिंह ने सीएम हेमंत सोरेन को एक पत्र लिखकर पलामू के बालिका गृह शोषण मामले में कार्रवाई की मांग की है। सिंह ने पत्र में कहा है, पलामू बालिका गृह में घटी घटनाओं ने झारखंड के हर नागरिक को झकझोर कर रख दिया है। यह शर्मनाक और अमानवीय कृत्य राज्य की बाल संरक्षण तंत्र पर एक गंभीर प्रश्नचिह्न खड़ा करता है। समाचार पत्रों के अनुसार पलामू सदर एसडीएम अध्यक्षता में गठित समिति की जांच रिपोर्ट से स्पष्ट है कि सुपरिटेंडेंट ने महिला काउंसलर की मदद से बच्चियों के साथ पिछले 3 वर्षों से लगातार शारीरिक और मानसिक शोषण किया। इस पूरे मामले में सीडब्ल्यूसी (बाल कल्याण समिति) और अन्य जिम्मेदार अधिकारियों की भूमिका भी गंभीर लापरवाही और मिलीभगत को दर्शाती है। यह केवल एक आपराधिक मामला नहीं है, बल्कि पूरे समाज के लिए शर्मसार करने वाली घटना है।

आपसे निम्नलिखित मांग करता हूं:

1. सुपरिटेंडेंट और महिला काउंसलर के खिलाफ त्वरित और कठोरतम कार्रवाई हो।
2. सीडब्ल्यूसी और बाल संरक्षण तंत्र के सभी दोषी अधिकारियों पर आपराधिक मामला दर्ज किया जाए और उन्हें तुरंत निलंबित किया जाए।
3. राज्य के सभी बाल संरक्षण गृहों की स्वतंत्र और उच्च स्तरीय जांच कराई जाए, ताकि इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।
4. बच्चियों को समुचित चिकित्सा, काउंसलिंग, और पुनर्वास की सुविधाएं दी जाएं।

मुख्यमंत्री जी, पलामू की इस घटना ने यह स्पष्ट कर दिया है कि राज्य में बाल सुरक्षा और निगरानी तंत्र कितनी बुरी तरह से विफल है। यह आपकी जिम्मेदारी है कि इस मामले में त्वरित और निर्णायक कार्रवाई हो। दोषियों को कठोर से कठोर सजा मिले और पीड़ित बच्चियों को न्याय के साथ-साथ भविष्य के लिए एक सुरक्षित वातावरण प्राप्त हो। आशा है कि आप इस मामले में त्वरित और प्रभावी कदम उठाएंगे।


 

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand latest News News Jharkhand live Breaking