logo

रांची के मेन रोड में बिल्डिंग में लगी भीषण आग 

main_road2.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
राजधानी रांची के मेन रोड के लालजी हिरजी रोड में मद्रास कैफे के पास एक बिल्डिंग में भीषण आग लग गई। इसके बाद तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी गयी। इसके बाद दमकल  गाड़ियां आई और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। बताया जा रहा है कि जहां आग लगी है वह इलाका पूरी तरह से कमर्शियल एक्टिविटि के लिए जाना जाता है। वहां पर ज्यादातर हार्डवेयर के सामान मिलते हैं। इस घटना से आसपास में दहशत का माहौल बन गया था। 

Tags - Jharkhand News Jharkhand Latest News Ranchi News Ranchi Hindi News Main Road Massive Fire