logo

गिरिडीह में 3 गोदामों में लगी भीषण आग, करीब 2 करोड़ का नुकसान

गिरिडीह_आग.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
गिरिडीह के पंचबा थाना क्षेत्र के बोड़ो इलाके में मंगलवार आधी रात को प्लाईवुड और बिजली सामान के 3 गोदामों में भीषण आग लग गई। आग से करीब 2 करोड़ रुपये की संपत्ती का नुकसान हुआ है। इस घटना में 2 प्लाईवुड और 1 बिजली के गोदाम में आग लगी है। इसमें प्लाईवुड, बिजली के सामान, 3 मोटरसाइकिल और एक एक्सयूवी कार जलकर राख हो गई। आग मंगलवार रात के करीब 11:30 बजे लगी है। 

बाबाधाम प्लाईवुड के मालिक रवि कुमार साहू ने बताया कि आग झूमराज इंटरप्राइजेज, बाबाधाम प्लाईवुड और एक बिजली सामान के गोदाम में लगी है। झूमराज इंटरप्राइजेज उनके ससुर भुनेश्वर प्रसाद साहू का है। जबकि बिजली के सामान का गोदाम अमित कुमार का है। तीनों गोदाम आपस में सटे हुए हैं। रवि ने बताया कि उनके 2 कर्मचारी गोदाम में रहते हैं। रात 11:30 से 12:00 बजे के बीच कर्मचारियों ने फोन पर आग लगने की सूचना दी। वह तुरंत मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को बुलाया। फायर ब्रिगेड की टीम ने सुबह 8:30 बजे तक आग बुझाने की कोशिश की। लेकिन आग पर काबू पाने में काफी समय लगा। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है। रवि कुमार के अनुसार आग से करीब 1.80 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। 


 

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Jharkhand Latest News Giridih News Giridih Hindi News Fire