logo

संजय प्रसाद यादव होंगे RJD कोटे से मंत्री, हेमंत कैबिनेट में होंगे शामिल   

SANJAY_YADAW.jpg

रांची 

आरजेडी की ओर से अपने मंत्री का नाम तय कर दिया है। गोड्डा से विधायक संजय प्रसाद यादव आरजेडी कोटे से मंत्री बनाये जायेंगे। बता दें कि यादव ने बीजेपी के उम्मीदवार अमित मंडल को चुनाव में पराजित किया था। संजय प्रसाद यादव लालू यादव के करीबी माने जाते हैं। गौरतलब है कि कल 5 दिसंबर को हेमंत सोरेन सरकार की  मंत्रिमंडल का विस्तार होना है।  

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand latest News News Jharkhand live Breaking latest