logo

ग्रामीण विकास को नई दिशा देने की कवायद, बायो गैस से रसोई को मिलेगी राहत: दीपिका पाण्डेय

dipikaa.jpg

गोला
झारखंड सरकार की ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पाण्डेय सिंह ने रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड में जल छाजन विकास समिति के कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने ग्रामीण इलाकों में बायो गैस के प्रयोग को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर ज़ोर दिया। उनका कहना था कि इससे रसोईघरों में धुएं की समस्या से राहत मिलेगी और स्वच्छ ऊर्जा का प्रसार होगा। मंत्री ने ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों और स्थानीय ग्रामीणों से संवाद करते हुए बताया कि झारखंड सरकार जल संरक्षण, पर्यावरण सुरक्षा और स्वच्छ ऊर्जा को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक समय पर पहुंचे।

बैठक के दौरान मंत्री सिंह ने मौजूद पदाधिकारियों की उपस्थिति की समीक्षा की और उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को सम्मानित भी किया। साथ ही, उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि आवास योजनाओं से जुड़ी शिकायतों का जल्द समाधान किया जाएगा। कार्यक्रम के उपरांत मंत्री दीपिका पाण्डेय सिंह ने प्रसिद्ध माँ छिन्नमस्तिका मंदिर में पूजा-अर्चना कर क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। इस मौके पर रामगढ़ विधायक ममता देवी, हिंदू न्यास बोर्ड के अध्यक्ष जयशंकर पाठक, कांग्रेस नेता शांतनु मिश्रा, विधायक प्रतिनिधि, पंचायत प्रतिनिधि, समाजसेवी और बड़ी संख्या में ग्रामीण व विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
सरकार का कहना है कि वह ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता, ऊर्जा आत्मनिर्भरता और टिकाऊ विकास की दिशा में ठोस पहल कर रही है, जिससे राज्य को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया जा सके।

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest