द फॉलोअप डेस्क
साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू को ED ने नोटिस भेजा है। मामला है साई सूर्या डेवलपर्स और सुराना ग्रुप से जुड़ा, जिनके लिए महेश बाबू ने प्रमोशनल एक्टिविटी की थी। ईडी ने उन्हें 27 अप्रैल को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है। मिली जानकारी के अनुसार, इन रियल एस्टेट कंपनियों ने आम लोगों को निवेश के लिए आकर्षित किया, लेकिन बाद में धोखाधड़ी की। आरोप है कि इन कंपनियों ने एक ही प्लॉट को कई बार बेच दिया और फर्जी वादे किए।
महेश बाबू पर आरोप है कि उन्होंने इन कंपनियों का प्रचार किया, जिससे निवेशकों को प्रभावित किया गया। रिपोर्ट के अनुसार, उन्हें इसके लिए 5.9 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया—जिसमें से 2.5 करोड़ रुपये नकद में दिए गए। अब यही नकद राशि ईडी की जांच के घेरे में है, क्योंकि इसे मनी लॉन्ड्रिंग से जोड़ा जा रहा है। तेलंगाना पुलिस ने इन कंपनियों के खिलाफ पहले ही कई एफआईआर दर्ज की हैं। ईडी की जांच अब महेश बाबू के नकद लेनदेन तक पहुंच गई है।