logo

गुजरात में प्लेन क्रैश, 1 पायलट की मौत

नगसोल.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
गुजरात के अमरेली में एक ट्रेनिंग सेंटर का प्राइवेट विमान क्रैश हो गया। क्रैश होने के बाद विमान धूं-धूं कर जलने लगा और कुछ ही देर में आग का गोला बन गया। विमान क्रैश होने की वजह से उसमें सवार पायलट की मौत हो गई। विमान के क्रैश होकर जलने की वजह से पायलट ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पायलट का नाम अनिकेत महाजन बताया जा रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही फायरब्रिगेड की टीम और पुलिस मौके पर पहुंच गई और बचाव कार्य शुरू कर दिया। आग पर कुछ देर में काबू पा लिया गया, लेकिन विमान पूरी तरह जलकर खाक हो गया। 

पेड़ से टकरा कर जमीन पर गिरा विमान
पुलिस अधीक्षक संजय खरात ने बताया कि विमान पहले एक पेड़ से टकराया और फिर एक खाली जमीन पर गिरा। इसके बाद विमान में आग लग गई और वह पूरी तरह लपटों में घिर गया। हालांकि, गनीमत रही कि यह आवासीय क्षेत्र में गिरने के बावजूद कोई अन्य व्यक्ति हादसे में हताहत नहीं हुआ।