गिरिडीह
पुलिस अधीक्षक, गिरिडीह को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि मुफ्फसिल थाना अंतर्गत पपरवाटांड स्थित रोड के किनारे गुमटी के बगल में बोरी भरे बालू में अवैध हथियार एवं गोली छुपाकर रखा हुआ है। सूचना का सत्यापन के क्रम में पपरवाटांड स्थित रोड के किनारे गुमटी के बगल में सिमेंट की बोरी भरे बालू में छुपाकर रखे दो अवैध देशी कट्टा एवं तीन जिंदा गोली बरामद किया गया। जिसके आधार पर गिरिडीह मुफ्फसिल थाना में केस दर्ज किया गया। टीम द्वारा मामले के हरेक बिन्दुओं पर गहराई से जांच करते हुए कुल 3 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई।
क्या है मामला
अशोक दास, पिता-श्यामलाल दास, ग्राम-पपरवाटांड, थाना-मुफ्फसिल जिला गिरिडीह का विवाह एक लडकी से तय हुआ था। अभियुक्त जीतन कुमार दास, उम्र 24 वर्ष, पिता होरील दास, साकिन भूराही पोस्ट बनियाडीह, थाना- मुफ्फसिल, जिला- गिरिडीह अशोक दास की मंगेतर से शादी करना चाहता था। इसके लिए जीतन दास एक षड्यंत्र के तहत अशोक दास को जेल भेज कर उस लडकी से शादी करने के लिये दो देशी कट्टा एवं तीन जिंदा गोली पपरवाटांड रोड के किनारे छिपा कर पुलिस को सूचना दिया। उसी सूचना के आधार पर अवैध हथियार तथा जिंदा गोली बरामद किया गया। पूछताछ के क्रम में जीतन कुमार दास द्वारा अवैध देशी कट्टा एवं जिंदा गोली डब्लू कुमार दास से 25000 रुपये में खरीदने की बात बताई। बताया कि अवैध देशी कट्टा एवं जिंदा गोली मनोज चौधरी, पिता- विजय महथा जो वर्तमान में बनियाडीह में ताडी बेचने का काम करता है, उसी से खरीदा है। तीनों अप्राथमिकी अभियुक्तों ने अपना-अपना अपराध स्वीकार किया है। अभियुक्तो के पास घटना में प्रयुक्त तीन मोबाइल को विधिवत जब्त किया गया है।
ये लोग किये गये गिरफ्तार
1. जीतन कुमार दास, उम्र 24 वर्ष, पिता होरील दास, सा०- भूराही पोस्ट बनियाडीह।
2. डब्लू कुमार दास, उम्र 26 वर्ष, पिता गुलाब चन्द दास, बनियाडीह।
3. मनोज चौधरी, उम्र 29 वर्ष, पिता विजय महथा, सा० खाजाटोल, थाना देवरी।