logo

बांग्लादेश में बनी अंतरिम सरकार, प बंगाल सीएम ममता बनर्जी ने दी ये प्रतिक्रिया 

MAMTA061.jpg

द फॉलोअप नेशनल डेस्क 

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफा देने और वहां अंतरिम सरकार बनाने के बाद पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि, मैं बंगाल के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करती हूं। किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें। यह दो देशों के बीच का मामला है, केंद्र सरकार जो भी फैसला लेगी, हम उसका समर्थन करेंगे। गौरतलब है कि बांग्लादेश में जारी हिंसक आंदोलन और कर्फ्यू के बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया है। मिली खबर के मुताबिक बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री आवास में प्रवेश कर गये हैं। एक अन्य खबर के मुताबिक शेख हसीना लंदन के लिए रवाना हो गयी हैं। इससे पहले सेना प्रमुख वकार-उज-जमान हसीना को 45 मिनट के अंदर इस्तीफा देने के लिए अल्टीमेटम दिया था। इसके बाद प्रदर्शनकारी शेख हसीना के घर में घुस गए और तोड़फोड़ की। 

बांग्लादेश में आरक्षण के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन लगातार जारी था। यहां रविवार शाम छह बजे कर्फ्यू लगा हुआ था।  एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अब तक हिंसा में कम से कम 300 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। प्रदर्शनकारी आज देशव्यापी कर्फ्यू का उल्लंघन करते हुए ढाका तक लॉन्ग मार्च का आयोजन कर रहे थे। हालांकि अब देश के कई इलाकों में जीत का जश्न मनाया जा रहा है।

Tags - Mamata BanerjeeInterim GovernmentNational News