द फॉलोअप डेस्क
बांग्लादेश में शेख हसीना के बाद सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ओबैदुल हसन ने न्यायपालिका के प्रमुख के पद से इस्तीफा दे दिया है। प्रदर्शनकारियों ने शनिवार को ढाका में सुप्रीम कोर्ट को घेर लिया। इसके बाद चीफ जस्टिस सहित सभी जजों को दोपहर 1 बजे तक इस्तीफा देने को कहा गया। एक अन्य खबर के मुताबिक चीफ जस्टिस ओबेदूल हसन के इस्तीफा देने से पहले उनके घर में तोड़फोड़ भी की गई। सारे फर्नीचर तोड़ दिए गए। उनके घर में हजारों जमात ए इस्लामी और BNP के लोग घुस आय़े और उन्हें धमकी दी या तो आप इस्तीफा दे दीजिए। खबर है कि भीड़ ने उनके घर में उनके पाले हुए चार कुत्तों को पीट पीटकर मार डाला। उसके बाद इस्तीफा दे दिया।
दैनिक जागरण में छपी खबर के मुताबिक बांग्लादेश में सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ओबैदुल हसन ने न्यायपालिका के प्रमुख के पद से इस्तीफा दे दिया है। प्रदर्शनकारियों ने शनिवार को ढाका में सुप्रीम कोर्ट को घेर लिया। इसके बाद चीफ जस्टिस सहित सभी जजों को दोपहर 1 बजे तक इस्तीफा देने को कहा गया। बता दें कि बांग्लादेश में बीते कई दिनों जारी हिंसक विरोध प्रदर्शन का रुख शनिवार को सुप्रीम कोर्ट की तरफ मुड़ गया। जहां प्रदर्शनकारी छात्रों ने कोर्ट परिसर को चारों तरफ से घेर लिया और चीफ जस्टिस सहित सभी जजों के इस्तीफे की मांग की।