logo

सैफ अली खान पर हुआ जानलेवा हमला, घर में घुसकर चोर ने मारा चाकू; जानिए करीना कपूर का हाल 

saif_and_kareena.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान और उनकी पत्नी करीना कपूर के बांद्रा वेस्ट स्थित घर में गुरुवार तड़के करीब 2:30 बजे चोरी और हमले की बड़ी घटना हुई। चोरी के दौरान सैफ अली खान पर चाकू से हमला किया गया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस को अभी यह साफ नहीं हुआ है कि सैफ पर चाकू पहले मारा गया या झड़प के दौरान वह घायल हुए। मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच मामले की जांच में जुटी हुई हैं।

परिवार सुरक्षित
पुलिस के मुताबिक करीना कपूर और उनके दोनों बच्चे सुरक्षित हैं। वे इस समय सैफ के साथ अस्पताल में मौजूद हैं। परिवार ने अभी तक इस घटना पर कोई बयान जारी नहीं किया है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और चोर को पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन किया है। घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

घटना के वक्त सो रहे थे सैफ
मिली जानकारी के अनुसार घटना के समय सैफ अपने परिवार के साथ घर में सो रहे थे। चोर ने घर में घुसकर सैफ पर चाकू से हमला किया। शोर सुनकर घर के अन्य सदस्य जाग गए, जिससे चोर फरार हो गया। पुलिस चोर की तलाश कर रही है। वहीं लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने बताया कि सैफ को हमले में 6 जगह चोटें आई हैं, जिनमें से 2 गंभीर हैं। एक चोट उनकी रीढ़ की हड्डी के पास और दूसरी गर्दन पर है। न्यूरोसर्जन और अन्य विशेषज्ञों की टीम ने सुबह 5:30 बजे उनकी सर्जरी शुरू की थी, जो अभी जारी है। डॉक्टरों का कहना है कि सर्जरी के बाद ही उनकी स्थिति के बारे में कुछ कहा जा सकेगा। पुलिस जल्द ही मामले की विस्तृत जानकारी साझा करेगी।


 

Tags - National News National Latest News Saif Ali Khan Hamla Kareena Kapoor