logo

फैंस के बीच चल रहा 'पुष्पा 2' का जादू, बनी 2024 में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म; तोड़े कई अन्य रिकॉर्ड 

PUSHPA_2.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
अल्लू अर्जुन की सुपरहिट फिल्म 'पुष्पा 2' ने भारतीय सिनेमा में नया इतिहास रच दिया है। फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। इसके साथ ही यह बाहुबली 2 के बाद ऐसा करने वाली दूसरी भारतीय फिल्म बन गई है। 5 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म को आज 17 दिन पूरे हो चुके हैं, और यह अपने तीसरे वीकेंड में प्रवेश कर चुकी है। वहीं बुकमायशो की साल के अंत की रिपोर्ट के अनुसार, अल्लू अर्जुन अभिनीत फिल्म “पुष्पा 2: द रूल” 10.8 लाख दर्शकों ने देखी, जिसके साथ ही यह 2024 में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बन गई। साल 2024 के खत्म होने से पहले मनोरंजन मंच बुकमाय शो ने “बुकमाय शो थ्रोबैक” नामक रिपोर्ट पेश की है, जिसमें भारत और विश्व स्तर पर सिनेमाई रुझानों के साथ-साथ लाइव मनोरंजन उद्योग में तेजी का उल्लेख किया गया है। 1004 करोड़ की कमाई, बाहुबली का रिकॉर्ड टूटने की कगार पर
फिल्म ने 16वें दिन 13.75 करोड़ रुपये की कमाई की। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, अलग-अलग भाषाओं में इसका प्रदर्शन इस तरह रहा:
तेलुगू: 2.4 करोड़ रुपये
हिंदी: 11 करोड़ रुपये
तमिल, कर्नाटक, केरल: 0.3 करोड़ रुपये (प्रत्येक)

अब तक फिल्म की कुल घरेलू कमाई 1004.85 करोड़ रुपये हो चुकी है। बाहुबली 2 के 1030 करोड़ के रिकॉर्ड को तोड़ने के बेहद करीब है। दुनियाभर में भी पुष्पा 2 ने जबरदस्त कमाई की है। फिल्म अब तक 1550 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है और यह वर्ल्डवाइड सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी भारतीय फिल्म बन गई है।

बाहुबली और दंगल का रिकॉर्ड खतरे में
बाहुबली 2, जो 2017 में रिलीज हुई थी, ने भारत में 1030 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड 1800 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं, दंगल ने वर्ल्डवाइड 2000 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार किया था। पुष्पा 2 की रफ्तार को देखते हुए कयास लगाए जा रहे हैं कि यह फिल्म जल्द ही इन दोनों फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ सकती है और भारत की सबसे बड़ी कमाई वाली फिल्म बन सकती है। फिल्म की सफलता ने अल्लू अर्जुन को देशभर में सुपरस्टार बना दिया है। 'पुष्पा 2' की कहानी, गाने, और एक्शन दर्शकों को खूब पसंद आ रहे हैं। अब देखना यह होगा कि यह फिल्म अगले कुछ हफ्तों में और क्या कमाल करती है।

Tags - Entertainment News Entertainment Hindi News Entertainment Latest News Pushpa 2 Record