logo

रिलीज के साथ ही छा गई पुष्पा 2, अब तक कमाए इतने करोड़; कर रही तगड़ी कमाई 

310r.jpg

द फॉलोअप डेस्क
फिल्म पुष्पा 2 द रूल गुरूवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म में दर्शकों को अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना नजर आएंगे। बता दें कि यह फिल्म रिलीज भले ही वर्किंग डे पर हुई है, लेकिन फिर भी इसे देखने के लिए थिएटर में फैंस की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। ऐसे में फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी जबरदस्त हो रहा है। अब आधा दिन बीतने के बाद फिल्म की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट आई है, जिसके आंकड़ें जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे।

अब तक हुई इतनी कमाई
बता दें कि सैक्निक की रिपोर्ट के अनुसार पुष्पा 2 ने दोपहर 2 बजे तक करीब 52.73 करोड़ रूपये की कमाई कर ली है। जो आधे दिन के मुताबिक काफी जबरदस्त है। ऐसे में अब उम्मीद लगाई जा रही है कि दिन खत्म होने तक फिल्म और 50 करोड़ कमा सकती है। इस तरह फिल्म के पहले दिन की कमाई 100 करोड़ तक हो सकती है।क्या है अब तक ओपनिंग फिल्मों का रिकॉर्ड
भारतीय सिनेमा में ओपनिंग के दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म में से एक आरआरआर है। इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 223 करोड़ कमाए थे। वहीं, इसके बाद बाहुबली ने 217 करोड़ और कल्कि 2898 एडी ने 175 करोड़ रूपये की कमाई की थी।

पुष्पा के पहले पार्ट को मिला था नेशनल अवॉर्ड
सुकुमार द्वारा निर्देशित फिल्म पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन ने पुष्पा राज, रश्मिका मंदाना ने श्रीवल्ली और फाहद फासिल ने भंवर सिंह शेखावत का किरदार निभाया है। इसके पहले पार्ट में भी उन्होंने ये किरदार निभाए थे, जो दर्शकों को काफी पसंद आए थे। जानकारी हो कि फिल्म के पहले पार्ट के लिए अल्लू अर्जुन को नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है। वहीं, बात अगर फिल्म के रिव्यू की करें। तो इसे अब तक क्रिटिक्स और दर्शकों से अच्छा रिस्पांस मिला है। 

Tags - Pushpa 2: The Rule Allu Arjun Rashmika Mandanna Pushpa 2 released Box Office Collection Entertainment News