द फॉलोअप डेस्क
मराठा साम्राज्य और वीर संभाजी महाराज की गौरवमयी कहानी पर आधारित फिल्म 'छावा' ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है। फिल्म की इस सफलता को देखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसकी सराहना की। इसके बाद विक्की कौशल ने पीएम मोदी का धन्यवाद करते हुए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें उन्होंने इसे “शब्दों से परे सम्मान” बताया है।
पीएम मोदी का किया धन्यवाद
बताया जा रहा है कि विक्की कौशल अपनी फिल्म को मिल रही सराहना से बेहद खुश थे। ऐसे में प्रधानमंत्री द्वारा सराहना पाना उनके लिए बड़ी बात है। इस वजह से विक्की ने पीएम मोदी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आपका आभार।" इसके साथ ही मैडॉक फिल्म्स ने भी इस ऐतिहासिक सम्मान के लिए पीएम मोदी का धन्यवाद किया। फिल्म की टीम ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा, “यह गर्व का क्षण है, क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी ने ‘छावा’ की सराहना की और छत्रपति संभाजी महाराज के बलिदान और विरासत का सम्मान किया।”
प्रधानमंत्री ने किया फिल्म का जिक्र
जानकारी हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 98वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन के उद्घाटन के दौरान इस फिल्म का जिक्र किया। पीएम ने कहा, “इन दिनों ‘छावा’ की धूम मची हुई है।” उन्होंने मराठी साहित्य और सिनेमा की भूमिका को भी सराहा। साथ ही कहा कि महाराष्ट्र और मुंबई ने मराठी और हिंदी सिनेमा को नई ऊंचाई दी है।विक्की कौशल है अहम भूमिका में
मालूम हो कि फिल्म 'छावा' का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है। इसमें विक्की कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाया है। इसके अलावा फिल्म में रश्मिका मंदाना ने महारानी येसुबाई, अक्षय खन्ना ने औरंगजेब और अन्य कलाकारों ने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं। यह फिल्म 14 फरवरी को रिलीज हुई और दर्शकों के बीच छा गई है।