logo

करणवीर मेहरा ने जीता बिग बॉस 18 का खिताब, जानिए कैसा रहा सफर; विवियन डीसेना बने फर्स्ट रनर-अप

etoirt.jpg

द फॉलोअप डेस्क
करणवीर मेहरा ने बिग बॉस 18 का खिताब अपने नाम कर लिया है। उन्होंने विवियन डीसेना को हराकर इस सीजन का ताज अपने सिर पर सजाया है। इसके साथ ही करणवीर को चमचमाती ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपये का कैश प्राइज भी मिला। ट्रॉफी थामे हुए करणवीर का चेहरा खुशी से दमक रहा था। उनकी इस खुशी में ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा भी उनके साथ नजर आए, जिन्होंने उन्हें गले लगाया। वहीं, सलमान खान ने भी करणवीर को बधाई दी। 

बता दें कि इसी के साथ बिग बॉस 18 का 105 दिनों का सफर खत्म हुआ। इस दौरान प्रतिभागियों ने दर्शकों को काफी एंटरटेन किया। मिली जानकारी के अनुसार, जहां करणवीर मेहरा को बिग बॉस 18 सीजन का विजेता घोषित किया गया। वहीं, विवियन डीसेना शो में फर्स्ट रनरअप और रजत दलाल सेकेंड रनर-अप रहे। कैसा रहा करणवीर का सफर
जानकारी हो कि करणवीर मेहरा की बिग बॉस में जर्नी काफी रोमांचक रही। घर में आते ही उनकी विवियन डीसेना के साथ जबरदस्त लड़ाई हुई, जिसके बाद दोनों की 12 साल की दोस्ती टूट गई। हालांकि, करण ने घर में चुम दरांग और शिल्पा शिरोडकर के साथ दोस्ती की। यह दोस्ती उन्होंने अंत तक निभाई। चाहे गेम में कितने भी उतार-चढ़ाव आए, करण हमेशा अपने दोस्तों के साथ खड़े दिखे। 
 

Tags - KaranVeer Mehra Winner Bigg Boss 18 Won Trophy and Cash Prize Entertainment News National News Latest News Breaking News