logo

‘हम आपके हैं कौन’ और ‘विवाह’ जैसी यादगार फिल्में देने वाले राजश्री प्रोडक्शन में लगी आग, जलकर राख हुए जरूरी सामान 

vghfu.jpg

द फॉलोअप डेस्क
मुंबई के वर्ली से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां स्थित राजश्री प्रोडक्शन में 15 दिसंबर को भीषण आग लग गई। इस आग में कोई हताहत नहीं हुआ। लेकिन ऑफिस में रखे कुछ जरूरी सामान जलकर नष्ट हो गए। मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार दोपहर को अचानक स्टूडियो में आग लग गई। हालांकि, अब तक इस बात की जानकारी नहीं हो पायी है कि आग आखिर लगी कैसे। बता दें कि प्रथमदृष्ट्या लग रहा है कि हादसा ऑफिस में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से हुआ। आग इतनी भयानक थी की उसे बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची। लगभग साढ़े 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।  संपत्ति का हुआ काफी नुकसान
जानकारी हो कि स्टूडियो में लगी आग में में किसी भी व्यक्ति के घायल होने की सूचना नहीं मिली है। मगर राजश्री एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के ऑफिस में अचानक हुए हादसे में संपत्ति को काफी नुकसान हुआ है। बता दें कि इस घटना में ऑफिस के अंदर रखे जरूरी कागज, कंप्यूटर, कैमरा और एडिटिंग पैनल आदि आग की चपेट में आकर नष्ट हो गए। 

कौन है राजश्री स्टूडियो के ऑनर
गौरतलब है कि राजश्री स्टूडियो की ऑनर मशहूर फिल्म निर्माता सूरज बड़जात्या के भाई रजत बड़जात्या की पत्नी नेहा बड़जात्या है। जानकारी होगी कि राजश्री स्टूडियो की बॉलीवुड में अलग पहचान है। इसने सिनेमा की दुनिया में अलग मुकाम हासिल किया है। इस स्टूडियो में भारतीय सिनेमा की पसंदीदा फिल्मों, जैसे ‘प्रेम रतन धन पायो’, ‘हम आपके हैं कौन’, ‘विवाह’, ‘सारांश’, ‘दुल्हन वही जो पिया मन भाये’, ‘दोस्ती’, ‘सूरज’, ‘चितचोर’, ‘वो रहने वाली महलों की’, ‘प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा’ और ‘मैंने प्यार किया’ सहित अन्य का निर्माण हुआ है।

Tags - Mumbai Worli News Rajshri Entertainment Private Limited Rajshri Productions Entertainment News National News