logo

अल्लू अर्जुन गिरफ्तार, संध्या थिएटर केस में पुलिस का बड़ा एक्शन

allu2.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
हैदराबाद के संध्या थिएटर मामले में साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन पर बड़ी कार्रवाई हुई है। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल 4 दिसंबर को 'पुष्पा 2'  फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान थिएटर में भगदड़ मच गई थी, जिसमें एक 35 साल की महिला की मौत हो गई थी और कई घायल हो गए थे। पुलिस ने इस घटना के लिए अल्लू अर्जुन और थिएटर प्रबंधन पर मामला दर्ज किया था। पुलिस ने इस मामले में थिएटर मालिक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। बता दें, महिला अपने पति और बच्चों के साथ फिल्म देखने पहुंची थीं। 

दरअसल मूवी रिलीज से एक दिन पहले प्रीमियर रखा गया था जिसमें एक्टर की एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब हो गए और भगदड़ मच गई थी। चार दिसंबर की रात को संध्या थिएटर के बाहर एक्टर को देखने के लिए भारी भीड़ जमा हुई थी। इसके बाद उन्हें कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया जिसकी वजह से भगदड़ मच गई। इस दौरान 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई थी जबकि उसके आठ वर्षीय बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद पुलिस ने पांच दिसंबर को महिला के परिवार द्वारा दर्ज कराई गई एक शिकायत के आधार पर अल्लू अर्जुन, उनकी सुरक्षा टीम और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ केस दर्ज किया। एक्टर पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं 105 और 118 (1) के तहत चिक्कड़पल्ली पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया था।