द फॉलोअप डेस्क
बिहार में आगामी चुनाव से पहले नीतीश सरकार ने एक लाख और युवाओं को रोजगार देने की योजना बनाई है। श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह ने इस बात का ऐलान करते हुए कहा कि अगले छह माह में एक लाख युवाओं को रोजगार दिलाने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया है। शुक्रवार को अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में मंत्री ने बताया कि अब तक श्रम संसाधन विभाग ने 50 हजार से अधिक लोगों को नियोजन मेला और जॉब कैंप के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराया है।
उन्होंने कहा कि 16 जनवरी 2025 से प्रदेश के सभी जिलों में नियोजन-सह-व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला-2024-25 का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना और उन्हें व्यावसायिक मार्गदर्शन देना है। इसके साथ ही, बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी कहा था कि चुनाव से पहले 12 लाख नौकरी देने का लक्ष्य है, जिसमें अब तक 9 लाख लोगों को नौकरी दी जा चुकी है। 2005 से 2020 तक कुल साढ़े 7 लाख लोगों को नौकरी दी गई थी।
सम्राट चौधरी ने यह भी कहा कि बिहार के युवाओं को सरकारी नौकरी और स्वरोजगार दोनों अवसर दिए जाएंगे। यह एनडीए सरकार की गारंटी है, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मिलकर रोजगार और स्वरोजगार के लिए एक विकसित बिहार का सपना साकार कर रहे हैं। आपको यह भी बता दें कि इस मंगलवार को विभिन्न विभागों के नवनियुक्त 6,341 जूनियर इंजीनियरों सहित 6,837 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए थे।