logo

बिहार के युवक की ग्रेटर नोएडा में हत्या, अपराधियों ने कनपटी पर मारी गोली

firing_crime.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार के एक युवक की ग्रेटर नोएडा में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद से ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि बाइक सवार 2 अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है। घटना ग्रेनो वेस्ट की डी पार्क पुलिस चौकी के पास की बताई जा रही है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस इस मामले की तहकीकात में जुट गई है। वहीं, मृतक की पहचान मनजीत कुमार मिश्रा के रूप में की गई है, जो बैंक में डाटा मैनेजर है। बदमाशों ने मनजीत की हत्या गोली मारकर की है। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। 

ससुराल वालों पर लगा हत्या का आरोप
मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरी वारदात कार में लगे डैश कैमरे में कैद हो गई, जो पुलिस के लिए महत्वपूर्ण सबूत है। मनजीत के परिजनों ने इस घटना के पीछे ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। इसके बाद पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

रास्ते में रोक कर मारी गोली
पुलिस के मुताबिक, मनजीत कुमार मिश्रा का परिवार बिहार के दरभंगा जिले का रहने वाला है। हालांकि, मृतक गाजियाबाद के वसुंधरा में रहते थे। 28 वर्षीय मनजीत लखनऊ के ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त में डाटा मैनेजर था और रोजाना ग्रेटर नोएडा स्थित डाटा सेंटर आता-जाता था। वारदात वाले दिन भी वह हर दिन की तरह वसुंधरा से अपनी कार में सवार होकर डाटा सेंटर आ रहा था। लेकिन जब वह डी पार्क पुलिस चौकी के पास पहुंचा, तो बाइक सवार बदमाशों ने उसकी कार को टक्कर मारी। जैसे ही मनजीत ने कार को रोका और बाहर निकला, एक बदमाश ने उसकी कनपटी पर गोली मारी। इसके बाद बदमाश फरार हो गए। मनजीत लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़ा।राहगीर ने दी पुलिस को जानकारी
मनजीत को सड़क पर लहूलुहान देखकर एक राहगीर ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस मनजीत को नजदीकी अस्पताल लेकर गई। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद मनजीत के परिवार के लोग ग्रेटर नोएडा पहुंचे। पुलिस की जांच में यह भी सामने आया कि मनजीत का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था और वह अपनी पत्नी से अलग रह रहा था। दोनों के बीच तलाक का मामला भी चल रहा था, जो इस हत्याकांड से जुड़ा हो सकता है।
 

Tags - Youth shot dead Crime News Murder Bihar News Latest News Breaking News