logo

बिहार 10वीं बोर्ड में 2 सगी बहनें बनीं टॉपर, टॉप 10 में बनाई जगह

bihar_topper_sister.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में शिवहर ने 2 सगी बहनें टॉपर बनीं है। इन दोनों ने टॉप 10 छात्रों में अपनी जगह बनाई है। टॉपर बहनों का नाम मुस्कान और खुशी कुमारी है। बड़ी बहन मुस्कान कुमारी 482 अंक प्राप्त कर बिहार में सातवां और छोटी बहन खुशी कुमारी 479 अंक प्राप्त कर दसवां स्थान प्राप्त किया है। दोनों बहनों की सफलता के बाद घर में खुशी की लहर है। दोनों बहनें शिवहर के कमरौली उच्च माध्यमिक विद्यालय छात्रा हैं। दोनों ने घर पर ही रहकर कठोर मेहनत कर यह सफलता हासिल किया है। वहीं बच्चियों को बधाई देने के लिए लोगों का तांता लगा है। 


मुस्कान डॉक्टर तो खुशी इंजिनियर बनना चाहती है
मुस्कान और खुशी अपने परिवार के साथ शिवहर के कमरौली गांव के वार्ड नंबर 3 में रहती है। इनके पिता सुनील कुमार गुप्ता किसान है। वहीं मां प्रतिमा देवी गृहिणी है। तीन भाई बहनों में मुस्कान दूसरे और खुशी तीसरे नंबर पर है। मुस्कान आगे चलकर डॉक्टर बनना चाहती है। वहीं खुशी इंजिनियरिंग की पढ़ाई करना चाहती है। दोनों बहनों ने अपनी सफलता था श्रेय दादा- दादी, माता- पिता व विद्यालय के गुरुजनों को दिया है। 


राज्य सरकार करेगी सम्मानित
गौरतलब है कि बिहार बोर्ड ने रविवार को 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया। इस बार 82.91 फीसदी स्टूडेंट पास हुए हैं। वहीं, बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों पर पैसे की बारिश होने वाली है। परीक्षा में टॉप 10 में रहने वाले स्टूडेंट्स को राज्य सरकार की ओर से सम्मानित किया जाएगा। इन स्टूडेंट्स को राज्य सरकार नगद रुपए,एक लैपटॉप, मेडल और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। इनमें मुस्कान और खुशी भी शामिल होंगी। 

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें- https://chat.whatsapp.com/B5Ez1xqYOyL74JlHFO8Y86

 

Tags - BiharBihar newsBihar board result