logo

इंटर की परीक्षा देने जा रहे 2 छात्रों की दर्दनाक मौत, अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हुआ हादसा 

accident20.jpeg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार के औरंगाबाद जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां सड़क हादसे का शिकार होने के कारण इंटर की परीक्षा देने जा रहे 2 छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना जिले के ओबरा थाना इलाके के देवकली गांव के पास की है। बताया जा रहा है कि दोनों मृतक बाइक से परीक्षा देने के लिए घर से निकले थे। इसी बीच एक अज्ञात वाहन ने बाइक को ठोकर मार दी। 

अज्ञात वाहन ने लिया चपेट में
इस हादसे के बाद एक छात्र ने घटनास्थल पर ही तोड़ दिया। जबकि दूसरे छात्र की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतकों की पहचान फेसर के रहने वाले सुनील यादव के 17 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार और पिपरा ढिबर गांव के रहने वाले अखिलेश सिंह के 18 वर्षीय पुत्र हिमांशु कुमार के रूप में की गई है।मिली जानकारी के अनुसार, दोनों छात्र अपने रिश्तेदार के घर महथू में रहते थे। घटना के समय दोनों बाइक पर सवार होकर लक्ष्मी पब्लिक स्कूल ओबरा में परीक्षा देने जा रहे थे। लेकिन जैसे ही वो लोग देवकली गांव के पास पहुंचे। तभी एक अज्ञात वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। इससे राहुल की मौके पर ही मौत हो गई। 

परिजनों को सौंपा छात्रों का शव
वहीं, गंभीर रूप से घायल हिमांशु को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हिमांशु को मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर किया गया। हालांकि, हिमांशु ने अस्पताल ले जाने के क्रम में ही दम तोड़ दिया। बताया गया कि हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पुलिस ने दोनों छात्रों का शव परिजनों को सौंप दिया। 

Tags - Aurangabad Road Accident 2 Died Students of Inter-Exam Bihar News Latest News Breaking News