द फॉलोअप डेस्क
बिहार में भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने बड़ा निर्णय लिया है। अब मार्च तक, BSNL अपने 4जी नेटवर्क पर पूरी तरह से काम शुरू कर देगा और 3जी नेटवर्क को बंद कर दिया जाएगा। BSNL के पास वर्तमान में लगभग 40 लाख उपभोक्ता हैं, जिनमें से आधे से अधिक एक्टिव यूजर्स हैं। पहले चरण में, BSNL ने मुंगेर, खगड़िया, बेगूसराय, कटिहार, और मोतिहारी जैसे जिलों में 3जी नेटवर्क को पूरी तरह से बंद कर दिया है। इसके बाद पटना समेत अन्य जिलों में भी यह सेवा 15 जनवरी से समाप्त कर दी जाएगी।15 जनवरी तक समाप्त हो जाएगी 3G सेवा
BSNL के इस कदम से 3जी सिम रखने वाले उपभोक्ताओं को केवल कॉलिंग की सुविधा मिल सकेगी, लेकिन डाटा सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी। इस संबंध में, BSNL के मुख्य महाप्रबंधक आरके चौधरी ने बताया कि 4जी नेटवर्क अब राज्य के कई जिलों में पूरी तरह से अपडेट हो चुका है। इसके कारण करीब आधा दर्जन जिलों में 3जी डाटा सेवा बंद कर दी गई है। इसके साथ ही शेष हिस्सों में यह सेवा 15 जनवरी तक समाप्त हो जाएगी।
लेकिन अगर आपके पास 3जी सिम है, तो चिंता की कोई बात नहीं। इसे लेकर BSNL के महाप्रबंधक शंकर प्रसाद ने बताया कि आप बिना किसी शुल्क के नया 4जी सिम प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने नजदीकी BSNL ग्राहक सेवा केंद्र या कार्यालय जाना होगा, जहां आप पुराना 3जी सिम जमा कर नया 4जी सिम प्राप्त कर सकते हैं। नए सिम में 5जी सपोर्ट भी होगा। आपको पहचान पत्र के साथ केंद्र पर उपस्थित होना होगा, और यह सुविधा सिर्फ उन सिम कार्ड्स के लिए है, जो साल 2017 से पहले जारी हुए थे। इस बदलाव के साथ BSNL अपने उपभोक्ताओं को बेहतर नेटवर्क अनुभव देने का प्रयास कर रहा है, और 4जी नेटवर्क के विस्तार से डिजिटल दुनिया में और भी मजबूती से कदम रखेगा।