द फॉलोअप डेस्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार दौरे पर हैं और भागलपुर में उनकी विशाल जनसभा में भारी भीड़ जुटी है। इस रैली के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, लेकिन इसके बावजूद कुछ पॉकेटमारों ने लोगों की जेबें काट ली हैं।
पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे कई लोगों ने पॉकेटमारी की शिकायत की है। सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद जेबकतरों ने बड़ी भीड़ का फायदा उठाकर कई लोगों के पैसे और मोबाइल चुरा लिए। चोरी की घटनाओं के बाद थाना प्रभारी ने गेट पर तैनात सुरक्षकर्मियों को अलर्ट कर दिया है।
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी के इस कार्यक्रम की सुरक्षा दिल्ली से आई एसपीजी टीम द्वारा की जा रही है। रैली स्थल पर किसी भी व्यक्ति को मोबाइल के अलावा अन्य कोई सामान ले जाने की अनुमति नहीं है।