logo

पति ने अखबार बेचकर पत्नी को पढ़ाया, टीचर बनते ही हो गई फरार 

RAN_WITH_LOVER.jpg

द फॉलोअप डेस्क

इश्क की कभी कोई जात नहीं होती और न ही रिश्तों का कोई बंधन होता है। यह ऐसी बिमारी है, जिसे लगने के बाद इंसान अपने किए गए कदमों के घातक परिणामों को समझने में वक्त लगा देता है। बिहार के पूर्णिया जिले में एक ऐसी ही हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जिसे जानकर आप भी चौंक जाएंगे।
पूर्णिया जिले के केनगर थाना क्षेत्र में एक पति ने अपनी पत्नी को पढ़ाने के लिए दिन-रात मेहनत की। उसने खुद सब्जी और अखबार बेचकर अपनी पत्नी को पढ़ाया, ताकि वह भी कुछ हासिल कर सके। पत्नी ने भी खूब मेहनत की और सफलता प्राप्त की। उसे बिहार सरकार में शिक्षक के पद पर नियुक्ति मिल गई। लेकिन, जैसे ही पत्नी को नौकरी मिली, उसके व्यवहार में अचानक बदलाव आ गया।
पति जब तक कुछ समझ पाता, तब तक पत्नी घर से फरार हो चुकी थी। इसके बाद पति ने पत्नी के बारे में जानकारी जुटाई तो उसे सच्चाई का सामना करना पड़ा। दरअसल, पत्नी का दिल पड़ोसी सुनील राम पर आ गया था और वह उसी के साथ फरार हो गई। पत्नी को न तो अपनी नौकरी की चिंता रही और न ही पति और दो छोटे बच्चों की।
पति ने इस मामले को लेकर डीईओ, डीएम और बौंसी थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। वहीं, स्कूल के प्रधानाध्यापक राकेश कुमार ने बताया कि तीसरे दिन भी शिक्षिका स्कूल से बिना सूचना के अनुपस्थित रही। उन्होंने विभाग को मामले की जानकारी दे दी है और लगातार शिक्षिका के अनुपस्थित रहने की सूचना विभागीय अधिकारियों को दी जा रही है।
थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि शिक्षिका की बरामदगी के लिए प्रयास जारी हैं। अब देखना यह होगा कि इस पूरे मामले में न्याय कैसे मिलता है।

Tags - Biharbiharnewswifehusbandteacherloverboylatestnewscrimenews