logo

तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग पर कसा तंज, कहा- केंद्र में हमारी सरकार बनने पर हटाएंगे EVM

ewfe.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए दावा किया है कि जब केंद्र में उनकी सरकार बनेगी, तो वह EVM (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) को हटाएंगे। इस दौरान उन्होंने चुनाव आयोग पर भी तीखा हमला किया। इसके साथ ही आरोप लगाया कि वह विपक्षी दलों के सवालों और शंकाओं का सही समाधान देने में पूरी तरह से नाकाम रहा है। तेजस्वी ने चुनाव आयोग पर एक 'दर्शक' तक सीमित होने का आरोप लगाया है। साथ ही कहा कि अब वह भाजपा का 'चियर्स-लीडर' बन चुका है, जो किसी भी निष्पक्ष भूमिका से बाहर हो चुका है। EVM को लेकर शक को ठहराया सही
तेजस्वी ने 2020 विधानसभा चुनाव के परिणामों का हवाला देते हुए कहा कि उस दौरान निर्वाचन आयोग ने एक दिन में 3 प्रेस कांफ्रेंस की थीं और मतगणना को पांच घंटों तक रोके रखा था। इसके बाद रात दो बजे परिणाम घोषित हुए थे। इस पर उन्होंने EVM के प्रति जनता के संदेह को सही ठहराया।
बता दें कि तेजस्वी ने बुधवार को सोशल मीडिया के माध्यम से बिहार में जनवरी 2025 में हुई 137 आपराधिक घटनाओं की सूची भी जारी की है। इसमें उन्होंने राज्य सरकार को अपराध नियंत्रण में नाकाम बताते हुए इसे "बेहद असंवेदनशील" करार दिया। उन्होंने वर्तमान सरकार को बिहार में सबसे खराब शासन बताया, जो 5 पार्टियों के गठबंधन से चल रही है। 
 

Tags - Tejashwi Yadav RJD Leader EVM State Government Jharkhand News Latest News Breaking News