logo

सावधान! होली में चिकन से रहें दूर, तेजी से फैल रहा बर्ड फ्लू; स्वास्थ्य विभाग ने दिए निर्देश

bird_flu5.jpg

द फॉलोअप डेस्क    
पूरे देश में 15 मार्च को होली का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा, लेकिन इस बार बिहार में बर्ड फ्लू के बढ़ते मामलों ने सबको चिंता में डाल दिया है। बता दें कि स्वास्थ्य विभाग ने भी इस गंभीर समस्या पर संज्ञान लिया है। साथ ही सरकार के स्तर पर इससे निपटने के लिए एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं। 

स्वास्थ्य मंत्री ने क्या बताया
इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के मंत्री मंगल पांडे ने जानकारी दी कि बर्ड फ्लू पर लगातार नजर रखी जा रही है। इसके अलावा अन्य मंत्रालयों के साथ मिलकर बचाव के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने लोगों को यह आश्वस्त किया कि स्वास्थ्य विभाग हर हालात पर नजर रखे हुए है, ताकि समय रहते इस पर नियंत्रण पाया जा सके। होली में बर्ड फ्लू बढ़ने की चिंता
इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी कहा कि बर्ड फ्लू के खतरे से बचने के लिए बड़े पैमाने पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, ताकि लोग इससे बचाव के उपायों के बारे में जान सकें। खासकर होली के दौरान जब लोग आमतौर पर चिकन और मटन का सेवन करते हैं, तो इस समय बर्ड फ्लू के मामलों का बढ़ना और भी चिंताजनक हो जाता है। 

ऐसे में लोगों को चिकन और मटन से दूरी बनाने की सलाह दी जा रही है। हालांकि, यह हर व्यक्ति का निजी निर्णय है, लेकिन यह साफ है कि बर्ड फ्लू की चपेट से बचने के लिए एहतियात बरतना जरूरी है। यह समय गंभीरता से सोचने और सावधान रहने का है।

Tags - Holi Bird Flu Health Department Instructions Issued Bihar News Latest News Breaking News