पटना
बिहार में आज बीपीएससी परीक्षा दोबारा कराने की मांग को लेकर धरना पर बैठे छात्रों से मिलने राहुल गांधी धरना स्थल पर पहुंचे। बता दें कि कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचे हैं। पटना का बापू सभागार में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद सदाकत आश्रम भी गये। इसके बाद खबर आ रही है कि राहुल गांधी गर्दनीबाग धरनास्थल के लिए होटल से रवाना हो गये हैं। वो बीपीएससी अभ्यर्थियों से मिले और उनकी शिकायतों से अवगत हुए।