द फॉलोअप डेस्क
झारखंड आंदोलनकारी प्रवीण प्रभाकर कल रविवार को आजसू पार्टी में एक बार फिर शामिल होने जा रहे हैं। पार्टी सुप्रीमो एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो उन्हें दोपहर एक बजे हरमू स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में सदस्यता ग्रहण करवाएंगे। इस अवसर पर गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, विधायक तिवारी महतो, प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत, हसन अंसारी, राजेंद्र मेहता तथा अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे।
वहीं आजसू कार्यकर्ताओं की टोली प्रवीण प्रभाकर को मोराबादी स्थित आवास से मोटर साइकिल जुलूस के साथ कार्यालय लेकर आएंगे। इस मौके पर संथाल परगना, पलामू तथा कोयलांचल से भी कार्यकर्ता मिलन समारोह में भाग लेने पहुंचेंगे। प्रवीण प्रभाकर की घरवापसी को लेकर कार्यकर्ताओं में खास उत्साह देखने को मिल रहा है। बता दें कि प्रवीण प्रभाकर का नाम उन नेताओं में शुमार रहा है जिन्होंने स्थापना काल से आजसू को सींचने तथा झारखंड आंदोलन को नया तेवर देने का काम किया है। बता दें कि इन्हीं के पहल पर आजसू को लालकृष्ण आडवाणी के समक्ष राजग में शामिल किया गया था। लेकिन 2014 में प्रवीण प्रभाकर आजसू छोड़ भाजपा में चले गए थे। 2019 के बाद वह सक्रिय राजनीति से अलग हो गए थे और झारखंड आंदोलनकारियों को एकजुट करने में लगे थे। विगत कुछ दिनों से आजसू की ओर से उन्हें वापस लाने का प्रयास चल रहा था।