logo

बिहार : कोर्ट परिसर में कैदी ने रचाई शादी, विवाह के बाद प्रेमी फिर से भेजा गया जेल 

शादी.jpg

द फॉलोअप डेस्क
 
बिहार के गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के दुधरा निवासी हरेराम सिंह, जो वर्तमान में जेल में बंद है, ने अपनी प्रेमिका से कचहरी परिसर स्थित मंदिर में शादी रचाई। यह अनोखी शादी न्यायालय के आदेश पर हुई, और इस दौरान दोनों के परिजनों, पुलिस, और अधिवक्ताओं की मौजूदगी में हिंदू रीति-रिवाज से शादी संपन्न हुई।
हरेराम सिंह और उसकी प्रेमिका, जो उसी थाना क्षेत्र की रहनेवाली है, लंबे समय से एक-दूसरे से प्रेम करते थे। हालांकि, उनके परिवार वाले इस रिश्ते से नाखुश थे, और जब दोनों ने साथ रहने का फैसला किया, तो लड़की के परिजनों ने हरेराम सिंह के खिलाफ जबरन लड़की को भगाने का आरोप लगाकर मामला दर्ज करा दिया। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया और हरेराम सिंह को जेल भेज दिया। मामला न्यायालय में था, और सोमवार को हरेराम सिंह को सुनवाई के लिए न्यायालय में पेश किया गया।
सुनवाई के बाद, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी कमलेश कुमार सिंह ने दोनों पक्षों के वकीलों की दलीलें सुनने के बाद यह आदेश दिया कि दोनों की सहमति से शादी करवाई जाए। न्यायालय के आदेश पर हरेराम सिंह को कचहरी परिसर स्थित मंदिर में लाया गया, जहां युवती पहले से मौजूद थी।
शादी हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार संपन्न हुई और एक घंटे के भीतर यह पूरी प्रक्रिया पूरी कर दी गई। इसके बाद, युवक को फिर से जेल भेज दिया गया। इस घटना के बाद कोर्ट परिसर और शहर में यह अनोखी शादी चर्चा का विषय बन गई। इस दौरान युवक की ओर से अधिवक्ता रूकसाद अहमद और युवती की ओर से अधिवक्ता प्रदीप कुमार शर्मा ने अपनी दलीलें पेश कीं।
 

Tags - Biharbiharnewsjailbiharpostcourtlatestnews