logo

बिहार में हाईटेक हुआ पोस्टर वार, QR कोड से लालू-राबड़ी कार्यकाल की बताई जा रही खामियां 

BIHARQR.jpg

पटना 
बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसके चलते राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। अक्टूबर-नवंबर में संभावित चुनावों को लेकर सत्ताधारी दल और विपक्षी पार्टियां मतदाताओं को अपने पक्ष में करने की कोशिश में जुट गई हैं। इसी बीच पटना में पोस्टर वार का नया रूप देखने को मिल रहा है। राजधानी के कई इलाकों में ऐसे पोस्टर लगाए गए हैं, जिनमें QR कोड के जरिए लालू-राबड़ी शासनकाल को याद दिलाने की कोशिश की जा रही है।


QR कोड स्कैन करते ही खुलती है एक खास वेबसाइट
पटना की सड़कों पर लगे इन पोस्टरों में एक अनोखी बात यह है कि इनमें QR कोड जोड़ा गया है। इस कोड को स्कैन करने पर bhuleganahibihar.com नामक एक वेबसाइट खुलती है, जो राजद सरकार के कथित कुशासन, अपराध और भ्रष्टाचार पर सवाल उठाती है। इस वेबसाइट पर लालू यादव, राबड़ी देवी और उनके बेटे तेजस्वी व तेजप्रताप यादव की तस्वीरें नजर आती हैं, और मुख्य संदेश है— 'जंगलराज का अत्याचार भूलेगा नहीं बिहार'। इसके साथ ही, वेबसाइट पर लोगों से बिहार को कथित कुशासन से बचाने की शपथ लेने की अपील भी की गई है।
गाने के जरिए जंगलराज की यादें ताजा करने की कोशिश
वेबसाइट पर जाते ही एक गाना सुनाई देता है, जिसके बोल हैं—
"भुलाए नाही भूले हमको, ऊ काला दिन ऊ रतिया, बताड़ लालू जी हमपे, जुलम काहे किया।"
इस गीत के माध्यम से लालू-राबड़ी शासन के दौरान अपराध, माफियाराज, बेरोजगारी, महिलाओं पर अत्याचार और पलायन के मुद्दों को उठाया गया है। गाने की प्रमुख पंक्तियां कुछ इस तरह हैं—
"खूब कइले थे अत्याचार, जब जनता थी लाचार, भूलेगा नहीं बिहार, भूलेगा नहीं बिहार।"
यह गीत लालू यादव के कथित परिवारवाद और भ्रष्टाचार पर निशाना साधता है, जिसमें यह दावा किया गया है कि सत्ता में आने के बाद तेजस्वी यादव भी उसी नीति पर चल रहे हैं।


वेबसाइट पर उपलब्ध 'जंगलराज का कालाचिठ्ठा'
इस वेबसाइट पर 'जंगलराज का कालाचिठ्ठा' नामक एक दस्तावेज भी डाउनलोड किया जा सकता है, जिसमें लालू यादव और उनके परिवार पर लगे भ्रष्टाचार, अपराध, चारा घोटाला, लैंड फॉर जॉब स्कैम, बिहार के विकास में पिछड़ने और महिलाओं पर अत्याचार जैसे मामलों का जिक्र किया गया है। फिलहाल, इन पोस्टरों को लगाने वालों की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन बिहार की राजनीति में इसकी गूंज साफ सुनाई दे रही है। सत्ताधारी दल जहां इसे जनता को जागरूक करने का प्रयास बता रहा है, वहीं विपक्ष इसे एक साजिश करार दे रहा है।


 

Tags - Bihar Bihar News Bihar।atest News Bihar News Update Bihar News in Hindi