द फॉलोअप डेस्क
दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के विवादित बयान को लेकर बिहार में सियासत गर्मा गई है। इसे लेकर BJP, JDU सहित NDA फोल्डर के कई नेताओं ने केजरीवाल पर हमला किया है। इसी कड़ी में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष(कार्यकारी) संजय झा ने भी सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट साझा कर केजरीवाल के बयान की आलोचना की है। उनके साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गिरिराज सिंह, हरिभूषण ठाकुर बचौल सहित भाजपा के कई नेताओं ने भी केजरीवाल को उनके बयान पर घेरा है। बता दें कि संजय झा ने अपने पोस्ट में केजरीवाल से पूछा है कि बिहार-यूपी के लोगों से आपको इतनी नफरत क्यों है। आपको नहीं भूलना चाहिए कि दिल्ली आपकी जागीर नहीं, देश की राजधानी है और सभी देशवासियों की है। बिहार-यूपी के लोगों ने अपनी मेहनत और प्रतिभा के बल पर दिल्ली ही नहीं, दुनियाभर में मुकाम हासिल किया है।
संजय ने केजरीवाल पर तीखा प्रहार करते हुए लिखा है कि आपने जो खुद के लिए शीशमहल बनवाये हैं, उसमें दिल्ली में रहने वाले बिहार-यूपी के लोगों के टैक्स के पैसे भी लगे हैं। आपके द्वारा बिहार-यूपी के लोगों का बार-बार अपमान बर्दाश्त के काबिल नहीं है। आपको तुरंत माफी मांगनी चाहिए।
बिहार-यूपी के लोगों से आपको इतनी नफरत क्यों है, @ArvindKejriwal जी!
— Sanjay Kumar Jha (@SanjayJhaBihar) January 9, 2025
आपको नहीं भूलना चाहिए कि दिल्ली आपकी जागीर नहीं, देश की राजधानी है, और सभी देशवासियों की है।
बिहार-यूपी के लोगों ने अपनी मेहनत और प्रतिभा के बल पर दिल्ली ही नहीं, दुनियाभर में मुकाम हासिल किया है।
आपने जो खुद… pic.twitter.com/fp7tiKobpk
क्या है केजरीवाल का बयान
जानकारी हो कि आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने अपने एक बयान में कहा था कि बीजेपी दिल्ली चुनाव के लिए बिहार और उत्तर प्रदेश से लोगों को लाकर फर्जी वोटर तैयार कर रही है। दिल्ली एक छोटी एसेंबली है। ऐसे में 15 दिनों में दिल्ली में 13 हजार नए वोटर कहां से आए। इतने कम दिनों में वोटर आइडी बनाने के लिए 13 हजार आवेदन आए हैं। केजरीवाल ने कहा- जाहिर है कि बिहार, यूपी और आस पास के राज्यों से लाकर फर्जी वोट बनवाए जा रहे हैं। दिल्ली सरकार इस पर काम कर रही है।