द फॉलोअप डेस्क
बिहार में सोमवार को राज्य का बजट पेश होने वाला है, जिसे वित्त मंत्री सम्राट चौधरी पेश करेंगे। इसे नीतीश सरकार का आखिरी बजट माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि जहां एक ओर सरकार इस बजट के लिए पूरी तैयारी में जुटी हुई है। तो, वहीं दूसरी ओर विपक्षी दल भी सियासी बयानबाजी में लगे हुए हैं। बजट में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार की जनता के लिए कई अहम मांगें उठाई हैं, जिनमें 200 यूनिट फ्री बिजली की मांग प्रमुख है।लालू और राबड़ी के कार्यकाल का दें हिसाब
मिली जानकारी के अनुसार, JDU ने तेजस्वी यादव की इस मांग पर जवाबी हमला करते हुए पलटवार किया है। JDU के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि तेजस्वी को पहले अपने पिता लालू यादव और मां राबड़ी देवी के 15 साल के कार्यकाल का हिसाब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि 2005 में जब बिहार का बजट मात्र 23 हजार करोड़ रुपये का था, जो आज लगभग 3 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है।
JDU प्रदेश अध्यक्ष ने दी तेजस्वी को सलाह
जानकारी हो कि उमेश कुशवाहा ने बयान जारी करते हुए तेजस्वी यादव को सलाह दी कि बजट पर नसीहत देने के बजाय वह अपनी पार्टी के नेतृत्व के कार्यकाल का रिकॉर्ड सामने रखें। इस तरह की बयानबाजी से प्रदेश की राजनीति में एक नई गर्मी देखने को मिल रही है। ऐसे में सभी की नजरें अब सोमवार के बजट पर हैं।